Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – 20 घंटे से ज्यादा समय से दो युवक मोबाईल टावर पर चढ़कर जता रहे है विरोध

पुलिस द्वारा समझाईस का किया जा रहा है प्रयास

गंदे पानी की निकासी के लिए डाली जा रही लाईन से जुड़ा है मामला

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव मैणासर में ग्राम पंचायत द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए डाली जा रही जमीदोज लाईन का काम शुक्रवार को पुन: शुरू होने के विरोध में दो युवकों द्वारा मोबाईल टावर पर चढ़कर अपना विरोध जताया जा रहा है। सूचना पर सीआई सुभाष बिजारणिया मय पुलिस जापते मौके पर पहुंचे तथा टावर पर चढ़े दोनों युवकों से समझाईस की जा रही है पर टावर से युवक नीचे नहीं उतरे अभी तक 20 घंटे से ज्यादा समय हो गया है युवक टावर पर ही है। प्रकरण के अनुसार गांव मैणासर में बारिश के मौसम में पानी एकत्रित होने से बाढ़ जैसा हालात उत्पन्न हो जाते थे। जिसके चलते प्रशासन गांव के संघ अभियान के तहत ग्रामीणों ने पानी निकासी की मांग की थी जिस पर पंचायत ने 42 लाख रूपए की योजना बनाकर जमीदोज पाईप लाईन डालकर पानी निकासी कार्य का शुभारंभ जुलाई 2022 में किया था। उक्त कार्य का उस समय गांव के कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया। तथा लिखित में पंचायत समिति बीडीओ को शिकायत की गई थी, जिसके चलते काम को वहीं पर रोक दिया था। विवाद को देखते हुए सरकार ने उक्त जमीन कुर्क कर ली। इस प्रकरण को लेकर विरोध पक्ष के लोगों ने विभिन्न न्यायालयों के दरवाजे खटखटाए लेकिन उनका दावा हाई कोर्ट, सिविल कोर्ट एवं रेवन्यू कोर्ट से खारिज होने के बाद शुक्रवार से पुन: काम शुरू किया गया था। जैसे ही काम शुरू हुआ तो गांव के शीशपाल प्रजापत (35) व बबलू प्रजापत (23) विरोध जताते हुए मोबाईल टावर पर चढ़ गए। मोबाईल टावर पर चढ़ने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली थानाधिकारी मय जापता मौके पर पहुंचे तथा मोबाईल टावर पर चढ़े युवकों से समझाईस का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक स्थिति ज्यो की त्यो बनी हुई है। वहीं सरपंच रामकिशन थालौड़ ने बताया कि उक्त कार्य नियमानुसार शुरू किया गया है। जो जमीदोज लाईन डाली जा रही है वह 15 फुट नीचे है।

Related Articles

Back to top button