सिंघाना के खानपुर गांव में घर में घुस कर हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता
बदले की भावना के चलते दिया गया था वारदात को अंजाम
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में घर में घुसकर महिला को गोली मार कर हत्या करने के मामले में झुंझुनू जिला स्पेशल टीम व थाना सिंघाना को सफलता हासिल हुई है। इसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें विकास उर्फ कोला निवासी ढाणी पिठोला थाना सिंघाना, सतीश उर्फ मुसिया निवासी ढाणी पिठोला थाना सिंघाना, आकाश उर्फ जेडी निवासी ढाणी पिठोला थाना सिंघाना शामिल है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वारदात के सामने आने के बाद पुलिस के सामने घटना को कारित करने का उद्देश्य और आरोपियों का ब्लूप्रिंट पहले से ही सामने था। अब पुलिस के सामने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार करना चुनौती था। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ टीमों का गठन किया गया। अलग-अलग दिशाओं में टीमों को रवाना किया गया और लगभग 800 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया गया। वहीं इस दौरान अलग-अलग सो जगह के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाले गए। इसके बाद पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। वहीं प्रकरण में ₹20000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य आरोपीगणो की तलाश में झुंझुनू पुलिस जुटी हुई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू। पूरी खबर देखिये वीडियो में –