पिलानी पुलिस व स्पेशल टीम झुंझुनू के साथ क्यूआरटी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
15 जुआरियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए जप्त
झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पिलानी पुलिस थाना व स्पेशल टीम झुंझुनू के साथ क्यूआरटी टीम झुंझुनू ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 561220 जप्त करने में सफलता हासिल की है। कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि छापड़ा से जाने वाला कच्चा रास्ता जो खेतों की तरफ जाता है। रास्ते के पास एक पेड़ के नीचे 14- 15 आदमी दरी बिछाकर ताश के पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पिलानी थाना पुलिस, स्पेशल टीम प्रभारी व क्यूआरटी टीम मय जाब्ते के साथ छापड़ा पहुंचे तो सार्वजनिक कच्चा रास्ते के पास एक पेड़ के नीचे 10 -15 व्यक्ति बैठे दिखाई दिए जो ताश के पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिनको हिदायत दी गई कि जैसे बैठे हो वैसे ही बैठे रहो। इन्होंने बीच में एक सफेद चादर डाल रखी थी सभी के हाथों में ताश के पत्ते थे चादर पर ताश पत्ते हुए रुपए डाल रखे थे। सभी के पास से जुआ राशि 561220 रुपए 52 तास के पत्ते व पास में 6 ताश की नई जोड़ी रखी थी। जिनको जप्त किया जाकर आरोपी गिरफ्तार किए गए। सभी 15 आरोपियों में से ज्यादातर आरोपी हरियाणा के हैं वही एक-एक आरोपी चूरू व पिलानी पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र के हैं। इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल अंकित ओला स्पेशल टीम झुंझुनू का विशेष योगदान रहा।