Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – गुढ़ा में व्यापारी पर फायरिंग करने के पीछे की कहानी का झुंझुनू एसपी ने किया खुलासा

Avertisement

राजीनामे पर दबाब बनाने के लिए दिया गया था गुढ़ा में व्यापारी पर फायरिंग को अंजाम

गुढ़ा में व्यापारी पर फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी सहित चार इनामी बदमाश गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक की टीम व थाना गुढ़ा गौड़जी को मिली बड़ी सफलता

झुंझुनू, जिले के गुढ़ा में व्यापारी पर फायरिंग करने का मामला खूब सुर्खियों में रहा था। इस पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सह आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब मुख्य आरोपी सहित चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने आरोपियों की तलाश हेतु ₹20000 के इनाम की घोषणा भी की थी। आरोपी संजय भार्गव उर्फ संजू पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर में हत्या के प्रकरण में ₹10000 का इनामी वांछित अपराधी है। वहीं आरोपी मोहित शर्मा पुलिस थाना उद्योग नगर जिला सीकर में लूट के प्रकरण में वांछित है। घटनाकरित करने वाले दो मुख्य आरोपी शूटर भी गिरफ्तार किए गए हैं। जो रवि कुमार निवासी जिला भरतपुर एवं देवेंद्र सिंह निवासी जिला भरतपुर है। जिला सीकर में ₹10000 का इनामी अपराधी विजय भार्गव उर्फ बीजू रानोली को भी डिटेन कर सीकर पुलिस को सौंपा गया है। वही इस पूरे मामले में पांच आरोपी गण पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं इस प्रकार से कुल 9 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पुलिस टीम को देखकर भागने पर आरोपी संजय भार्गव उर्फ संजू तथा मोहित शर्मा के रोड पर खड्डे में पैर पड़ने से पैर में चोट भी आई है। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने आज प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया। जिसमे सामने आया कि एक घटना के राजीनामे पर दबाब बनाने को लेकर यह वारदात की गई थी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button