चाइल्ड लाइन टीम ने किया रेस्क्यू
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के गांव अमरसरा में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां एक पिता ने अपनी ही 15 साल की बेटी का 3 लाख रुपये में सौदा कर दिया। अपनी बेटी को जब तक यह पिता बेचता उससे पहले ही चूरू की चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने सांडवा पुलिस की मदद से नाबालिग का रेस्क्यू किया। अब नाबालिग का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। चाइल्ड हेल्प लाइन के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर पन्ने सिंह ने बताया कि 16 साल पहले गांव अमरसरा के व्यक्ति ने महाराष्ट्र की युवती से शादी की थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी को मारपीट कर परेशान करता था। उसके एक बेटी हुई जिसे उसने अपने पास रख लिया और पत्नी को मारपीट कर निकाल दिया। अब जब उसकी बेटी 15 साल की हुई तो पिता ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर 3 लाख रुपये में उसे बेचने का सौदा कर दिया। अब रुपयों का लेन देन होने से पहले ही चाइल्ड हेल्पलाइन को इसकी सूचना मिली, जिस पर नाबालिग का रेस्क्यू किया गया। उन्होने बताया कि कॉउंसलिंग के दौरान नाबालिग ने बताया कि उसका पिता उसके साथ मारपीट व गाली गलौच भी करता था। उन्होंने बताया कि अब नाबालिग का मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जा रहा है। आरोपी पिता के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट