Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – विधायक श्रवण कुमार ने विधानसभा में गर्जना के साथ सुनाई खरी खरी

झुंझुनू के अवसरवादी अधिकारियो की पूरी विधानसभा के सामने खोल डाली पोल

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रवण कुमार अपनी बेबाक वाक शैली के लिए हमेशा से जाने जाते हैं। पिछले दिनों झुंझुनू जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत की समीक्षा बैठक पर भी बाहर आकर उन्होंने खूब खरी-खरी बात कही थी और एक बार फिर से विधानसभा में भी गर्जना करते हुए खरी खरी कह डाली और उन्होंने अधिकारियों की भाषा शैली को लेकर भी काफी सवाल खड़े किए। इसके साथ ही नेताओं को भी नसीहत दे डाली की अफसर के पास वोट नहीं है वोट जनता के पास हैं। कुछ अफसर तो वसुंधरा की फोटो लगाते थे फिर गहलोत की लगा ली और अब उन्होंने भजनलाल की लगा ली है। यहां पर सीधा-सीधा विधायक श्रवण कुमार ने अफसरो की अवसरवादीता की पोल पूरे विधानसभा के सामने खोल कर रख दी है। और झुंझुनू जिले के अंदर चंद अफसर की मनमानी लंबे समय से चल रही है जो कभी कांग्रेस सरकार के अंदर अपनी मनमर्जी करते थे अब भाजपा के शासन में भी अपनी मनमर्जी करने पर तुले हुए हैं लेकिन ऊपर बैठी हुई सरकार पर इन लोगों को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने ही चश्मा चढ़ा रखा है और यदि सरकार समय रहते यह चश्मा नहीं उतरती है तो जनता को पीड़ा होगी और जनता की पीड़ा आपको झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में ही परिणाम दिखा देगी। आपको बता दें कि झुंझुनू जिले में कई अधिकारी ऐसे विराजमान है जिन पर भ्रष्टाचार की गंभीर आरोप लगे हैं, जिनका कांग्रेस सरकार के समय भाजपाइयों ने ही विरोध किया था लेकिन भाजपा सरकार आने पर उनके प्रति ही भाजपाइयों का अनुराग समझ से परे है। साथ ही झुंझुनू जिला मुख्यालय का एक अधिकारी कांग्रेस सरकार के समय मुखिया के नाम पर खुले आम दबंगई करता था रौब झाड़ता था अब भाजपा नेताओं से सांठ गांठ करके फिर से उसने अपनी सेटिंग कर ली है जिसके चलते उन्होंने अगले 5 साल के लिए अपने आप को यहां पर सिक्योर कर लिया। सरकार के मंत्री तक प्रोटोकॉल के विपरीत कार्य करके इन अधिकारियो के खिलाफ आसक्ति दर्शा कर आखिर क्या साबित करना चाहते है लेकिन ऐसी स्थिति जनता बखूबी समझती है और वक्त आने पर वोट की चोट करके ऐसी पार्टी और सरकार को जवाब देने की भी हिम्मत रखनी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button