डिजिटल डॉलर देने के बहाने दिया गया था लूट की वारदात को अंजाम
झुंझुनू, झुंझुनू में डिजिटल डॉलर देने के बहाने 15 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। थानाधिकारी कोतवाली पवन चौबे ने जानकरी देते हुए बताया कि 21 जुलाई को यूपी के दो युवकों ने मामला दर्ज करवाया था रिपोर्ट में बताया गया कि सोशल साइट के माध्यम से उनकी जानकारी हंसासर निवासी अंकित पुत्र राजवीर से हुई। अंकित ने झांसा दिया कि वह डिजिटल डॉलर बेचता है, मैसेंजर से बात होने के बाद यूपी के युवकों को झुंझुनू बुला लिया गया। इसके बाद जगह बदलकर उनको मंड्रेला मार्ग बुला लिया गया। वहां पर पहले से तैयार अंकित व उसके 8 -10 साथियों ने 15 लाख रुपए लूट लिए और वादे के अनुसार डिजिटल डॉलर भी नहीं दिए। पुलिस ने अनुसंधान के बाद आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। अब उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। वही पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इसमें कार रेंटल से जुड़े हुए लोगों की भूमिका है। वही पकड़ा गया आरोपी भी कार रेंटल का कर्मचारी बताया जा रहा है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू