झुंझुनू एसपी शरद चौधरी ने किया प्रेस वार्ता में खुलासा
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के नयासर गांव में हुई 53 लाख रुपए की लूट के मामले की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए भी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर रहा। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिस तरीके से एक बच्चे का जन्मदिन मना कर पूरी साजिश को रचा गया अपने आप में सस्पेंस से भरपूर रहा। इस मामले में जिला स्पेशल टीम सेकंड व सदर थाना झुंझुनू ने आरोपी विकास को अशोकनगर दिल्ली से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी विकास ₹20000 का इनामी व रेंज स्तर के टॉप टेन में शामिल वांछित आरोपी है। मुलजिम के पास से चार लाख 50000 रु नगद व एक ई रिक्शा कीमत 1,90,000 रुपए का बरामद किया गया। प्रकरण में अब तक 29 लाख 71000 नगद व एक मोबाइल की कीमत ₹30000 व एक ई रिक्शा कीमत 190000 कुल 31 लाख 91 हजार रुपए की बरामदगी की जा चुकी है। वहीं प्रकरण में पूर्व में आठ आरोपियों को जिनमे दो महिलाओं को भी गिरफ्तार करने के साथ एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया जा चुका है। वहीं आरोपी से शेष बरामदगी हेतु पूछताछ जारी है। वही गिरफ्तार किए गए आरोपी विकास जांगिड़ पर मुकुंदगढ़, थाना कोतवाली झुंझुनू एवं मंडावा पुलिस थाने में पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू