चुरूताजा खबरवीडियो

Video News – टेंपो चालकों ने पुलिस थाने पहुंचकर जताया आक्रोश

टैम्पो चालकों ने लगाया ट्रेफिक पुलिस कर्मी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

पुलिस थाने पर पहुंचकर जताया अपना आक्रोश

सीआई संजय पूनियां ने बताया कि पुलिस ने टैम्पो चालक श्यामलाल के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई है

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] टैम्पो चालक के साथ ट्रेफिक पुलिस कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार करने की बात को लेकर टैम्पो चालकों ने मंगलवार को पुलिस थाना पर पहुंचकर अपना आक्रोश जताया। सीआई संजय पूनियां को टैम्पो चालकों ने अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए ट्रेफिक पुलिस कर्मियों की शिकायत दर्ज करवाई। टैम्पो चालकों ने बताया कि ट्रेफिक कर्मी बेवजह उन्हें परेशान कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि टैम्पो सड़क के बीच में खड़ा करने की बात पर जब चालक को उलाहना दी गई, तो चालक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर टैम्पो को सीज कर चालक को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता मजदूर महासंघ के तहसील अध्यक्ष झूमरमल भार्गव ने बताया कि आए दिन ट्रेफिक कर्मी बजरंगलाल टैम्पो चालकों को प्रताड़ित कर उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है। इससे पूर्व भी दो-तीन घटनाएं घटित हो चुकी है। भार्गव ने बताया कि पुलिस द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर यूनियन की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सर्वसम्मति बनने के आगामी निर्णय लिया जाएगा। इस प्रकरण को लेकर सीआई संजय पूनियां ने बताया कि पुलिस ने टैम्पो चालक श्यामलाल के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button