Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाली दुल्हन हुई 20 दिनों में ही फरार

Avertisement

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) शादी कर सात जन्मों का साथ निभाने वाली एक दुल्हन शादी के 20 दिनों में ही लाखों की चपत लगाकर फरार हो गई। लुटेरी दुल्हन द्वारा इस घटना को पहली बार अंजाम नहीं दिया गया, बल्कि इससे पहले भी तीन घटनाएं अंजाम दे चुकी है। इसके अलावा दो लूट की घटनाएं भी घटित कर चुकी है। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव ठठावता निवासी भादरसिंह ने रिपोर्ट दी थी कि आठ अप्रैल 2024 को बीकानेर के लूणकरणसर निवासी 32 वर्षीय वीरपाल के साथ उसकी शादी हुई थी। यह शादी राजगढ़ के गांव रावतसर कुंजला निवासी महेंद्रसिंह जाट ने करवाई थी। महेंद्रसिंह के कहने पर वह और उसका बहनोई श्यामसिंह लूणकरणसर के गांव राजपुरिया निवासी प्रेमसिंह के घर पर गए थे। जहां पर प्रेमसिंह ने कहा कि उसके साले की बेटी है, जो शादी योग्य है तथा उसका लालन-पालन उसके द्वारा ही किया जा रहा है। जब लड़की को देखा, तो उसके साथ एक और लड़की थी, जिसका परिचय इन लोगों द्वारा मनु भाटी के रूप में करवाते हुए कहा कि यह वीरपाल की सहेली है। इस दौरान सब कुछ फाइनल हो गया तथा शादी के लिए इन लोगों ने ढाई लाख रुपए नकद लिए। इसके बाद कोर्ट में शादी संपन्न हुई। शादी के बाद दुल्हन की सास ने उसे विभिन्न प्रकार के सोने व चांदी के आभूषण दिए तथा गांव ठठावता आ गए। शादी के 20 दिन बाद मनु भाटी व अन्य लोग आए तथा रात्रि में वीरपाल को भगाकर ले गए। जाते समय वीरपाल अपने साथ लाखों रुपए के आभूषण व नकदी रुपए भी लेकर चली गई। सुबह उठकर देखा, तो वीरपाल नहीं मिली, जिसके बाद रतनगढ़ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन वीरपाल को गिरफ्तार कर लिया है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button