ताजा खबरनीमकाथाना

अवैध निर्माण के कॉम्प्लेक्स को सीज करने के बाद शहर में मचा हड़कंप

Avertisement

लोगो मे बना चर्चा का माहौल, कॉम्प्लेक्स बना बताया जा रहा राजनीतिक आड़ मे, परिषद ने दिया कार्रवाई अंजाम

नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] शहर मे गुरुवार को नगर परिषद ने कॉम्प्लेक्स पर सीजनामे की कार्रवाई को अंजाम दिया था। मामला नीमकाथाना शहर में स्थित कपिल मंडी में बने विश्वेश्वरम टॉवर का हैं। कार्रवाई नगर परिषद आयुक्त सुरेश कुमार मीणा और तहसीलदार महेश कुमार ओला के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई होने से शहर में हड़कंप मच गया। सैकड़ों प्रत्यक्षदर्शी सीज की कार्रवाई देखने को मौके पर पहुंच गए। उसके बाद कार्रवाई चारों तरफ आग की तरह फैल गई। अधिकारियों ने कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानों पर सीजनामा चस्पा भी किया है।

नगर परिषद के आयुक्त सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि नीमकाथाना की कपिल मंडी में अवैध निर्माण को लेकर नगरपरिषद की ओर से दो कॉम्लेक्स को सीज किया गया है। नगर परिषद ने ऋषभ मेगोतिया पुत्र पवन मेगोतिया और गोकुल दिवाच के नाम सीजनामा निकाला है। नगर परिषद ने कॉम्लेक्स पर नोटिस चस्पा किया है। जिसमे गोकुलचंद दिवाच और अशोक कुमार पुत्र चन्दगी राम, पक्की प्याउ के सामने वार्ड नं. 1 नीमकाथाना में अवैध निर्माण को नगर परिषद ने अपने कब्जे में लिया।

आरटीआई एक्टिविस्ट ने की थी शिकायत, सीज की अवधि 2 माह, अंडरटेकिंग देकर हटा सकते हैं अवैध निर्माण

नगर परिषद ने कॉम्प्लेक्स को 2 महीने के लिए सीज किया है।

जानकारों के मुताबिक आरटीआई एक्टिविस्ट जुगल किशोर ने 21 मार्च 2024 को नगर आयुक्त को लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमे बताया कि निर्माण स्वीकृति के विपरीत व पट्टे से अधिक भूमि पर अवैध निर्माण किया गया है। जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएं। जिसपर संज्ञान लेकर गुरुवार को सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

शेष रहे कॉम्प्लेक्स पर भी होगी कार्रवाई।एईएन मामराज जाखड़ ने बताया कि पूर्व मे 4 कॉम्प्लेक्स मालिकों को अंतिम नोटिस जारी गया था। जिसमें एक कॉम्प्लेक्स को सीज कर दिया है। अन्य शेष बचे भूदोली रोड़ पर बने कॉम्प्लेक्स मालिक ताराचंद सैनी ने डीएलबी से स्टे ले लिया। बाकी कॉम्प्लेक्स पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button