अपराधचुरूताजा खबर

नाकाबंदी में ट्रक से मिला डोडा पोस्त

Avertisement

सीमेंट की आड़ में ले जा रहे थे 1 क्विंटल 71 किलो डोडा पोस्त,

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से एक क्विंटल 71 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि भानीपुरा पुलिस थाने के आगे नाकाबंदी के दौरान सरदारशहर की ओर से आए एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे। शक होने पर पुलिस ने इन्हें हटाकर देखा तो नीचे 9 कट्टो में 1 क्विंटल 71 किलो डोडा पोस्त मिला। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों चित्तौड़गढ़ निवासी गोपाल लाल और अर्जुन सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button