ताजा खबरसीकर

पत्रकारों का किया सम्मान

शेखावाटी लाईव के संवाददाता अरविन्द कुमार भी सम्मानित

जाजोद,[अरविन्द कुमार] ग्राम पंचायत लाखनी में आज लाॅक डाउन के दौरान खबरों से रूबरू करवा रहे पत्रकारों का आज भीम आर्मी जिलाध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल ने साफा पहनाकर स्वागत किया। श्यामलाल मेघवाल ने बताया की एक और सभी लोग अपने घरों में रहकर इस कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार के आदेशों की पालना कर रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में अपने लोगों को देश-दुनिया की खबरों से रूबरू कराने के लिए शेखावटी लाईव न्यूज़ के संवाददाता अरविन्द कुमार एंव पत्रकार श्रवण खींची का सम्मान किया गया। कोरोना महामारी के समय समाज के बीच डटकर लगातार जनता की खबरों को देश दुनिया तक खबरें पहुँचा रहे हें।पत्रकार बिना अपने जीवन की परवाह किये बिना कोरोना जैसी महामारी के बीच रहकर अपना योगदान दे रहे हैं। मेघवाल ने कहा कि पत्रकार एक ऐसा सजग प्रहरी है,जों कि सर्दी, गर्मी, बरसात के अलावा प्राकृतिक आपदा व आपातकालीन में भी विपरित परिस्थितियों के बीच पहुंचकर आम व्यक्ति को देश दुनिया से जोड़े रखता है। उन्होंने पत्रकारों की निष्पक्षता व सेवाभावी कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सुनील मेघवाल, नितेश, मंगल चंद, कृष्ण राज वर्मा, सुभाष फौजी, सागरमल, सुभाष तवर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button