झुंझुनू जिले में कहीं पर हुई झमाझम तो कहीं पर गिरे ओले
किसानों के अरमानों पर ओलों की मार तो शहर के लोगों की राह हुई दुश्वार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले में आज अनेक स्थानों पर बेमौसम की बारिश के साथ ओलों की बौछार ने किसानों के अरमानों पर भी पानी फेर दिया। दोपहर में अचानक से बादल घूमड़ घूमड़ कर आने लगे और फिर शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर। जिसके चलते झुंझुनू जिले के इस्लामपुर, चुडैला, लालपुर सहित कुछ गांव में ओले पड़ने के समाचार सामने आ रहे हैं। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सप्ताह भर में ही झुंझुनू जिले के गांवो में दूसरी बार ओलावृष्टि की मार हुई है। इससे पहले बुहाना क्षेत्र में भी किसानो ने ओलों की मार झेली थी। आज अनेक स्थानों पर बेर के आकार के ओले गिरे जिसके चलते फसलों को भारी नुकसान बताया जा रहा है। फिलहाल रबी की फसल में गेहूं और चने में सर्वाधिक नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है। वही इससे पहले दिसंबर के महीने में किसानों को शीतलहर और पाले की चपेट में आने से फसलों में नुकसान उठाना पड़ा था। इसके बाद अब बेमौसम की बारिश के साथ वालों की बौछार ने किसानों के अरमानों पर भी पानी फेर दिया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां किसानों के अरमानों पर ओलों की बौछार पड़ी वहीं झुंझुनू जिला मुख्यालय के निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश से कुछ समय में ही लोगों की राह दुश्वार हो गई। वहीं क्षेत्र में बेमौसम की बारिश से मौसम में परिवर्तन भी देखने को मिला है होली के बाद जहां लोगों को गर्मी महसूस होने लगी थी अब फिर से लोगों को कंबल उठानी पड़ रही है। इस प्रकार से यकायक परिवर्तन होने से लोगों में वायरल बुखार की समस्या भी ज्यादातर घरों में देखी जा रही है।