अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू जिले में इस बार मंदिर को बनाया चोरों ने निशाना

झुंझुनू जिले में बढ़ रही हैं चोरी की वारदातें

मंड्रेला थाना अंतर्गत बदनगढ़ धाम में दिया चोरी की वारदात को अंजाम

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से इन दिनों चोरी की वारदातों की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। लोगों के घरों और सार्वजनिक संपत्ति के साथ अब चोरों ने मंदिर को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मंड्रेला थाना अंतर्गत पड़ने वाले बदनगढ़ गांव के प्रसिद्ध मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बदनगढ़ में गोवली रोड पर श्री बालाजी धाम स्थित है। इस मंदिर परिसर में बालाजी महाराज राम दरबार खाटू श्याम शिव परिवार मां दुर्गा सहित दर्जनभर देवी देवताओं के मंदिर बने हुए हैं। इस स्थान की धार्मिक मान्यता दूर दूर तक फैली हुई है। पुजारी विजय कुमार पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर लगातार तीन दिन तक भंडारा चला था हनुमान जयंती के अवसर पर भरने वाले मेले में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए थे जिसके चलते चोरों ने मंदिर के दो दान पात्रों को अपना निशाना बनाया है। हनुमान जयंती के बाद चले लंबे कार्यक्रम एवं काफी समय पहले से दान पात्रों से राशि नहीं निकाली गई थी। चोरों ने दिनदहाड़े ही इस वारदात को अंजाम दे दिया है। पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को वह सालासर गए हुए थे पीछे से उनके लड़कों ने पूजा इत्यादि कार्य करके दोपहर 1:00 बजे घर पर चले गए शाम को 4:00 बजे आकर जब मंदिर को देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। वही मंदिर के दोनों दान पात्रों के ताले तोड़कर चोर नकदी लेकर रफूचक्कर हो चुके थे। मंडला पुलिस थाने ने इसी दिन आकर मौका मुआयना किया। वहीअगले दिन मंगलवार को मंड्रेला थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर नक्शा भी बनाया लेकिन अभी तक कोई खास प्रगति मामले में नहीं हुई है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस तरीके से स्थान की मान्यता है और हनुमान जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में यहां पर श्रद्धालु दर्शनार्थ आए हुए थे जिसके चलते दान पात्रों में बड़ी राशि होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button