वायरल सिंगर के नाम से उभर कर सामने आ रही है सिंगर मनीषा सैनी
संगीत कला में शेखावाटी का डंका बजा रही है पुरे देश में मनीषा सैनी
मनीषा सैनी के गानों को सोसल मीडिया पर देख चुके हैं लाखों लोग
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी] शेखावाटी अंचल की एक सिंगर इन दिनों वायरल सिंगर के नाम से मशहूर हो रही है। हर तरफ इनके राजस्थानी गानो ने धूम मचा रखी है। हम बात कर रहे है मनीषा सैनी की। सीकर जिले के गुहाला निवासी बलदेव सैनी की बेटी मनीषा सैनी ने संगीत के क्षेत्र में तेजी से अपनी पहचान बनाई है। मनीषा के पिता भी अपनी बेटी को संगीत में बहुत सपोर्ट कर रहे हैं। मनीषा को बचपन से ही गाने का शौक था। अब यह शौक उनका जुनून बन चूका है और संगीत में शेखावाटी का नाम रोशन करने के लिए हिंदी व राजस्थानी में मनीषा अपनी सुरीली व मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक गानें रिकोडिंग कर रही है एवं बहुत से एलबमों में पहले भी गाने गा चुकी हैं। एक सफल गायक कलाकार बनने के लिए मनीषा निरंतर प्रयास कर रही हैं। मनीषा ने संगीत की कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। मनीषा ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इंडियन क्लासिक म्यूजिक में भी संगीत में एमए किया हैं एवं विशारद की डिग्री हासिल कर चुकी हैं। म्यूजिक कम्पनी के लिए भी गाना गा चुकी हैं। मनीषा सैनी का स्वयं का यूट्यूब चैनल भी है एवं सोशल मीडिया पर लाखो फैन फोलोविंग है । मनीषा सैनी के हिन्दी व राजस्थानी रिमेक्स सोंग इन दिनों सोसल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं, जिसमें सैनी साहब, पड़ोसन ले गई रे , थाने काजलियो बना लियू, चम चम चमके रे चुनड़ी बनजारा रे इत्यादि प्रमुख है। जयपुर में आयोजित माली महासंगम में मनीषा सैनी ने लाखों लोगों की भीड़ के सामने अपनी गायिकी के जलवे भी बिखेरे थे। इन दिनों मनीषा हिंदी व राजस्थानी गानों की रिकार्डिंग कर रही हैं। मनीषा आगे भी संगीत में अपनी पहचान बनाने के लिए निरंतर कोशिश कर रही है।