Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरराजनीतिवीडियो

Video News – झुंझुनू पुलिस ने किए 22 गिरफ्तार, जिला कलेक्ट्रेट पर हुए आज प्रदर्शन से जुड़ा है मामला

झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान शांति भंग करने पर 22 गिरफतार

झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दी यह जानकारी

आज एन.एस.यू.आई के बेनर तले छात्र-छात्राओं द्वारा मोरारका कालेज झुन्झुनू से कलेक्ट्रेट झुन्झुनू तक सात सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली गई

झुंझुनू, आज एन.एस.यू.आई के बेनर तले छात्र-छात्राओं द्वारा मोरारका कालेज झुन्झुनू से कलेक्ट्रेट झुन्झुनू तक सात सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली गई। जिसमें कानून व्यवस्था डयूटी हेतु वृताधिकारी झुन्झुनू शहर शंकरलाल छाबा आरपीएस व सुरेन्द्रसिंह देगडा. थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात था। राहुल जाखड़ के नेतृत्व में रैली लगभग सुबह 11.30 पर मोरारका कालेज झुन्झुनू से रवाना हुई। जिसमें करीब 200- 250 लड़के व लड़कियां शरीक थे, जिनके हाथों में बेनर व झंडे थे, जो नारेबाजी करते हुए करीब 12.00 बजे कलेक्ट्रेड झुन्झुनू के सामने पहुंचे। जहां पर भाषण बाजी करने के बाद राहुल जाखड़ तीन चार लड़को को साथ लेकर भागकर अचानक कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर चढ़ गया जिसे मौजूदा पुलिस जाप्ता ने नीचे उतारने की कोशिश की तथा करीब 100-150 लड़के लड़की मौजूदा पुलिस जाप्ता के साथ धक्का मुक्की कर व जबर दस्ती कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास करने लगे। इतने में कलेक्ट्रेट सर्कील के पास नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे निमार्ण कार्य पर से पत्थर उठाकर लड़कों ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे पुलिस जवानों, राहगीरों व कलेक्ट्रेट परिसर में आए व्यक्तियों के भी चोटें लगी। अचानक पत्थर बाजी होने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। जिस पर उपद्रव करने वाले लड़कों को पुलिस जाप्ता द्वारा तितर-बितर किया गया । उपद्रव कर रहे 22 लड़कों को मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

जो निम्नानुसार है

  1. कपील कुमार पुत्र श्री किशोरी लाल जाति नाई उम्र 21 साल निवासी बाकरा
  2. अनूप सोनी पुत्र श्री अनील सोनी जाति सुनार उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 15 मण्डावा
  3. नदीम अहमद पुत्र मो० दाउद अली जाति काजी मुसलमान उम्र 18 साल निवासी भीमसर
  4. सत्यम पुत्र उम्मेद सिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 12 मण्डावा
  5. जितेन्द्र पुत्र श्री मुकेश जाति स्वामी उम्र 18 साल निवासी दोरासर थाना सदर झुन्झुनू
  6. राहुल पुत्र भंवरलाल जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी मीठवास थाना मण्डावा
  7. सज्ज्न पुत्र रणवीर जाति जाट उम्र 21 साल निवासी मीठवास थाना मण्डावा
  8. रोनक पुत्र सुरेश कुमार जाति जाट उम्र 20साल निवासी माण्डासी थाना मुकुन्दगढ
  9. नीलेश पुत्र मनोज जाति जाट उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 10 मण्डावा,
  10. निशांत जाखड़ पुत्र सुरेन्द्र जाति जाट उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 10 मण्डावा
  11. प्रिंस पुत्र राजेन्द्र जाति जाट उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 10 मण्डावा थाना मण्डावा
  12. अनूज पुत्र घांसीराम जाति जांगिड़ उम्र 18 साल निवासी वार्ड नं. 18 मण्डावा थाना मण्डावा,
  13. श्रवण कुमार पुत्र श्री हिर सिंह जाति जाट उम्र 20 साल निवासी इण्डाली थाना बगड
  14. अमन पुत्र कमल कुमार जाति जाट उम्र 19 साल निवासी दिलालपुर थाना मण्ड्रेला
  15. राजीव कुमार पुत्र श्री मालाराम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी इण्डाली थाना बगड़
  16. अमीत पुत्र श्री राम सिंह जाति जाट उम्र 19 साल निवासी अण्गासर थाना सदर झुन्झुनू
  17. अक्षय कुमार पुत्र श्री प्रमेन्द्र जाति जाट उम्र 20 साल निवासी लाडसर थाना मण्डावा
  18. राहुल जाखड़ पुत्र राजेन्द्र जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सीगड़ा थाना मण्डावा
  19. राहुल कुमार पुत्र श्री बीरबल सिंह जाति कुमावत उम्र 23 साल निवासी कुमावास पूनिया
  20. पियूष जाखड़ पुत्र श्री सुरेन्द्र जाति जाट उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 9 मण्डावा
  21. दीपक पुत्र श्री शिशराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी मीठवा थाना मण्डावा
  22. आदित्य पुत्र श्री बीरबलराम जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी हेतमसर थाना मण्डावा

Related Articles

Back to top button