तम्बाकू छोड़ो हस्ताक्षर अभियान चलाया
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस जे.के.मोदी रा.बा.उ.मा.वि.झुंझुनूं में चल रहे अभिरूचि शिविर में मनाया गया। इस अवसर पर रैली का आयोजन किया गया रैली को अतुल कुमार सक्सेना, जिला न्यायाधीष व मधु हिसारिया सचिव विधिक सेवा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली रोड़ न. 02 से होते हुए अग्रसेन मार्ग से मोदी रोड़ से होते हुए जे.के मोदी रा.बा.उ.मा.वि. स्कूल पहुँची । इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि नशा करना आज आधुनिकता का प्रतीक माना जाने लगा है जबकि कोई ज्ञान प्राप्त कर आधुनिक नहीं बनना चाहता है। जिसका नतीजा समाज आज भी भुगत रहा है और शायद आगे भी भुगतेगा। तम्बाकू का सेवन करने से ज्यादातर लोग केंसर से पीड़ित होते है। इस अवसर पर मधू हिसारिया ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करता हैं। सभी को नशे से दूर रहना चाहिए व और जो भी अपने आस पड़ोस के लोग जो नशे का सेवान करते है उनको समझाना चाहिए। इस अवसर पर तम्बाकू छोड़ो हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें सबसे पहले जिला जज अतुल कुमार सक्सेना ने हस्ताक्षर कर इस अभियान की शुरूआत की तथा सैकड़ों बच्चों ने भी इस पर हस्ताक्षर करके अपने जीवन में कभी भी तम्बाकू का सेवन नहीं करने का प्रण लिया।