लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान शाम 5 बजे तक जिले में हुआ 55.11 प्रतिशत मतदान, सामान्य पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर, पुलिस पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार तबाजी पाडवाल, व्यय पर्यवेक्षक अख्तर हुसैन अंसारी व जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने बनाए रखी नजर, प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल सहित अधिकारियों ने भी डाला वोट
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] लोकसभा आम चुनाव -2024 के दौरान शुक्रवार को मतदान दिवस पर ग्रामीणों में भरपूर उत्साह देखने को मिला। मतदाता घरों से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंचे तथा मतदान के साथ लेकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई। मतदान दिवस को शाम 5 बजे तक जिले में 55.11 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। मतदान केन्द्रों पर उत्साहित मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं।
जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने बताया कि मतदान दिवस को शाम 5 बजे तक जिले में कुल 55.11 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पूर्व दोपहर 3 बजे तक 45.15 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 36.31 प्रतिशत, सवेरे 11 बजे तक 23.90 प्रतिशत एवं सवेरे 9 बजे तक 11.025 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहली बार वोट डालने वाले नव मतदाताओं को मतदाता प्रमाण पत्र जारी किए गए।
पर्यवेक्षक, कलक्टर सहित अधिकारियों ने की मॉनीटरिंग
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चूरू लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर, पुलिस पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार तबाजी पाडवाल, व्यय पर्यवेक्षक अख्तर हुसैन अंसारी, जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी, पुलिस अधीक्षक जय यादव सहित अधिकारियों ने स्वतंत्र, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी। सामान्य पर्यवेक्षक कौस्तुभ दिवेगांवकर, जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी सभागार में वेबकास्टिंग के जरिए मतदान प्रक्रिया की मॉनीटरिंग की।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत, प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, डॉ रविन्द्र बुडानिया, डॉ प्रशान्त शर्मा, लाईजनिग अधिकारी डॉ मंगल जाखड़ सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस पर्यवेक्षक पाडवाल ने चूरू लोकसभा क्षेत्र के नोहर, भादरा, गोगामेड़ी, राजगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी क्रम में व्यय पर्यवेक्षक अंसारी ने जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय, लोहिया महाविद्यालय, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी उमा विद्यालय व रतननगर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल सहित अधिकारियों ने किया मतदान
जिले में नियुक्त प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल ने चूरू विधानसभा मुख्यालय स्थित राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान केन्द्र संख्या 100 में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसी के साथ एडीपीआर कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार ने भी मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया।
मतदाताओं में रहा उत्साह, मतदान के लिए लंबी कतारोें में दिखे मतदाता
मतदान दिवस को मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आए। मतदाताओं ने लंबी कतारों में लगकर मतदान किया और अपनी उत्सुकता जाहिर की। जिले के सादुलपुर, सुजानगढ़, तारानगर, चूरू, सरदारशहर व रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें नजर आईं। जिले के चूरू विधानसभा मुख्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय में मतदान केन्द्र संख्या 170 पर मीनू अंजू, मीना, ललिता, वंदना, प्रिया सहित महिला मतदाताओं तथा नव मतदाता भूमि रक्षक व जानवी रक्षक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसी क्रम में जिले के सहजूसर में बूथ संख्या 66 में आरिफ, रियाज, आदिल, इमरान, कैफ, शाहरूख सहित छह दोस्तों ने एक साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया तथा अपनी प्रसन्नता जाहिर की। इसी प्रकार सादुलपुर के बूथ संख्या 103 पर 20 वर्षीय नव मतदाता उमा सैनी ने मतदान किया और अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
नाचते -गाते पहुंचे मतदाता
जिले के सरदारशहर के खींवणसर में बूथ संख्या 247 में मतदाताओं ने अनोखे अंदाज में नाचते-गाते हुए मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया तथा बूथ के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। सेक्टर अधिकारी सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया विभिन्न बूथों पर मतदाताओं में उत्साह देखते ही बना।
व्हीलचेयर व दिव्यांग वाहनों से मतदान केन्द्र पहुंचे दिव्यांग मतदाता
चूरू जिले के रतनगढ़ विधानसभा के प्रेममनगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेें 72 वर्षीय थानाराम ने व्हीलचेयर व स्वयंसेवकों के सहयोग से मतदान किया तो खुशी से विक्ट्री पोजिशन बनाते हुए अपनी प्रसन्नता का इजहार किया। इसी प्रकार जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 242 में दिव्यांग मतदाता सोनू कुमारी व भाग संख्या 68 में 69 वर्षीय दिव्यांग मतदाता धापू देवी ने निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई वाहन, व्हीलचेयर व स्वयंसेवक सुविधा के सहयोग से दिव्यांग मतदाता सोनू कुमारी ने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। चूरू विधानसभा क्षेत्र के राजकीय शारदा विद्यालय में भाग संख्या 146 में 75 वर्षीय जमना देवी अपने पोते पवन कुमार जांगिड़ तथा सादुलपुर के बूथ संख्या 100 पर 71 वर्षीय किशनी देवी अपने पोते सुनील के साथ मतदान करने पहुंची।
जिला प्रशासन ने सुगम की दिव्यांगों के मतदान की राह
लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत शुक्रवार को जिले में बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से की गई विभिन्न व्यवस्थाओं ने दिव्यांग मतदाताओं की राह सुगम की और मतदान प्रक्रिया में उन्हें सहूलियत प्रदान की।
दिव्यांग प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के मार्गदर्शन में दिव्यांगों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई। जिले में 184 दिव्यांग वाहन लगाए जाकर उन्हें रूट दिया गया, जिसका उपयोग दिव्यांग मतदाताओं को घर से लाने एवं वापस छोड़ने के लिए किया गया। प्रत्येक दिव्यांग मतदाता के लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से एक-एक दिव्यांग मित्र लगाया गया। प्रत्येक बूथ पर दो-दो दिव्यांग सहायता स्वयंसेवक लगाए गए। इसके अलावा सभी बूथों पर दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए रैंप की व्यवस्था की गई। 10 या इससे अधिक दिव्यांगों वाले 531 बूथों पर व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई। इससे पूर्व इच्छुक दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा भी प्रदान की ग