झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ के छात्रों का अटल इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट हुआ पुरस्कृत

पहली बार ‘नेशनल स्टार्टअप डे’ शुरू किया गया

बगड़, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी 2023 से पहली बार ‘नेशनल स्टार्टअप डे’ शुरू किया गया। जिसका पहला आयोजन बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी संस्थान,पिलानी में हुआ इसके अंतर्गत 150 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया तथा इनोवेटिव मॉडल प्रस्तुत किए। जिनमें से आयोजन के अंत में 8 स्कूलों का नाम पुरस्कृत किया गया l ज्योति विद्यापीठ स्कूल, बगड़ के कक्षा 9वी के छात्र गर्वित,पीयूष,पुनीत,अभिषेक एवं आशीष का प्रोजेक्ट मॉडल दूसरे रनर अप स्थान के लिए चयनित हुआ तथा आयोजन करता बिट्स पिलानी ने ज्योति विद्यापीठ स्कूल के होनहार छात्रों को बैग,टीशर्ट एवं पैन प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा ₹5000 की चेक राशि स्कूल को प्रदान की I पुरस्कृत छात्रों का स्कूल परिसर में भव्य स्वागत किया गया एवं समस्त विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहाI कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने स्कूल के होनहार छात्रों को बधाई देते हुए इसी मनोबल के साथ आगे बढ़ने के लिए स्कूल के छात्रों का उत्साह वर्धन किया खुशी के इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा I

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button