ताजा खबरशेष प्रदेश

“स्वावलंबन” के अंतर्गत “महिला सशक्तिकरण का एक और प्रयास” विषय पर वेबिनार का आयोजन

महावीर इंटरनेशनल अपैक्स द्वारा

जयपुर, महावीर इंटरनेशनल अपैक्स द्वारा आज रविवार को “स्वावलंबन” के अंतर्गत “महिला सशक्तिकरण का एक और प्रयास” विषय पर ऑनलाइन ज़ूम के माध्यम से वेबिनार का आयोजन किया गया। सुबह 11.30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो……….से की गई। इसके बाद संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर शांति कुमार जैन ने समारोह में उपस्थित अतिथियो का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला। वही संस्था के अंतर्राष्टीय महासचिव वीर अनिल जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्किल डेवलपमेन्ट को देश कि धरा बताते हुए इस प्रोजेक्ट को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अपनाने के लिए सभी सेंटरों को प्रेरित किया उन्होंने बताया कि महिला स्वावलंबन के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के 5 केंद्रों पर तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण कोर्स करवाया गया और 110 जरूरतमंद बालिकाओं को आजीवन जीविका कमाने और अच्छा जीवन जीने के काबिल बनाने का एक प्रयास किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ जस्टिस विनीत कोठारी, रिटायर्ड चीफ जस्टिस,गुजरात हाई कोर्ट ने अपने उद्धबोधन में संस्था के इस पाइलट प्रोजेक्ट की सराहना की एवं उन्होंने कहा कि स्वावलम्बन के अंतर्गत महिला प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई मशीने प्रदान करने से निश्चित रूप से उनके लिए रोजगार के अवसर खुलते है। उन्होंने सुझाव दिए कि ग्रेजुएट या पढ़ी-लिखी महिलाये है – उनको भी हम स्वावलम्बन के लिए प्रेरित कर सकते है जैसे स्मार्ट डिवाइस, स्मार्ट फ़ोन, ब्यूटी कल्चर, योगा का प्रशिक्षण आदि ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू कर जो संस्था का उद्देश्य है “सबको प्यार-सबकी सेवा” का इन्हीं माध्यम से महिलाओं को स्वावलम्बित किया जा सकता है। संस्था को इन प्रोजेक्टस पर विचार कर शुरू किये जा सकते है – जिससे महिलाएं दो परिवारों की जिम्मेदारी उठा सकेगी। इसके बाद को-डायरेक्टर वीरा अलका दुधेरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अजमेर में – 44, बांसवाड़ा में – 18, बीकानेर में – 14 जयपुर में – 20, जोधपुर में -14 कुल 110 महिलाओं को दक्षता कौशल सर्टिफिकेट दिए गए। इस परियोजना की मदद से कई महिलाएं और लड़कियां आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई हैं और सिलाई, साड़ी पर जरी का काम, कढ़ाई के काम आदि के क्षेत्र में अपने लघु उद्योग चला स्वरोजगार कर उद्यमी बन गई हैं। अजमेर और जयपुर वीरा केंद्रों ने इनमें से कुछ महिलाओं के लिए बुटीक स्थापित करने में भी मदद की है। अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक वीरा डॉ रश्मि सारस्वत ने सभी महिलाओं व बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वावलम्बन प्रोजेक्ट के सफल संचालन हेतू प्रोजेक्ट को डायरेक्ट वीरा अलका दुधेड़ीया, पांचों वीरा केंद्र के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। रीजन-2 के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर नितिन अग्रवाल ने कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई। इस वेबिनार में महावीर इंटरनेशनल के देश भर में फैले 310 केंद्रों के वीर-वीरा अपने परिवारजनों, इष्ट मित्रों के साथ शिरकत की। वेबिनार का सफल संचालन को-डायरेक्टर वीरा अलका दुधेरिया ने किया। वही कार्यक्रम कि जानकारी एवं आभार इंटरनेशनल डायरेक्टर वीरा डॉ. रश्मि सारस्वत ने किया। सबको प्यार-सबकी सेवा में संलग्न महावीर इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य प्राणी मात्र के हितार्थ कार्य करते हुए असहाय, निराश्रित, कमजोर, दलित, गरीब व जरूरतमंद की सेवा कर उनके उत्थान हेतु पिछले 46 वर्षों से सेवा कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button