झुंझुनूताजा खबर

काष्ठ कला बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार (जांगिड़) का किया स्वागत

झुंझुनूं, कांरूडिया रोड स्थित विश्वकर्मा बगीची में काष्ठ कला बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार का जांगिड़ समाज के लोगों ने स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर काष्ठ कला बोर्ड बोर्ड के अध्यक्ष सुथार ने कहा कि संगठित होकर समाज को काम करना चाहिए ताकि समाज का विकास हो सके।बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए जिससे समाज का विकास हो काष्ठ कला बोर्ड का प्रशिक्षण प्रशिक्षण कॉलेज जयपुर में बनाई जाएगी जिसमें सालाना दस हजार छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। केंद्र सरकार की कौशल योजनाओं की तरह काष्ठ बोर्ड में काम किया जायेगा। दक्ष कारीगर का ध्यान रखा जाएगा उनको प्रशिक्षण व मशीनों के लिए हर संभव सुविधा दी जाएगी।समाज के लोगों ने राजनैतिक भागीदारी की मांग की।

इस अवसर पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश जांगिड़, समाजसेवी गंगाधर गोडिया, श्रवण कुमार जांगिड़, मनरूप जांगिड़, भाजपा नेता संजय बाडेट, पूर्व सरपंच हरिराम जांगिड़, लादूराम जांगिड़, राजेंद्र जांगिड़, नागरमल जांगिड़, भागीरथ जांगिड़, नंदलाल जांगिड़, मोहनलाल, पार्षद सीताराम, पार्षद विनोद, सतवीर, संजीव कुमार, जगदीश प्रसाद, नथमल जांगिड़, शुभधन जांगिड़, हरिकिशन, बंशीधर, संपत कुमार, किशन लाल, जयराज बरनेला सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच का संचालन तनसुख जांगिड़ ने किया।

Related Articles

Back to top button