चुरूताजा खबरशिक्षा

स्नातक भाग प्रथम में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अगस्त

कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों में प्रवेश हेतु

चूरू, स्थानीय राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक भाग प्रथम में नियमित प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त, 2020 है। राजकीय लोहिया कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दिलीप सिंह पूनियां ने बताया कि लोहिया महाविद्यालय में स्नातक भाग प्रथम में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन 20 अगस्त, 2020 तक आवश्यक रूप से जमा करा देवें। इसके पश्चात् ऑनलाइन आवेदन करने का पोर्टल स्वतः बन्द हो जाएगा। विद्यार्थीे ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी वर्तमान फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 10 व 12 की अंकतालिका, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, टीसी व सीसी, बोनस का अन्य कोई प्रमाण-पत्र आदि तैयार रखें एवं आवेदन-पत्र में यथा स्थान संलग्न करें। विद्यार्थी को खेल, एनसीसी, एनएसएस या अन्य किसी प्रकार का लाभ लेने का मूल प्रमाण-पत्र की स्केन कॉपी अपलोड करने पर ही बोनस अंक देय होंगे तथा अन्य पिछड़ा वर्ग का राजस्थान सरकार द्वारा जारी प्रमाण-पत्र अपलोड़ करने पर ही विद्यार्थी को ओबीसी श्रेणी का लाभ मिलेगा अन्यथा उसे सामान्य वर्ग का माना जाएगा।

Related Articles

Back to top button