यमुना जल महासंघर्ष समिति पुरानी डी पी आर को लेकर संघर्ष जारी रखेगी
झुंझुंनू, यमुना जल महासंघर्ष समिति के प्रवक्ता फूलचंद बर्वर व रामचंद्र कुलहरि ने बताया कि हरियाणा के साथ राज्य सरकार के हुए एम ओ यू पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के सिंचाई के पानी के नाम पर फैलाये जा रहे झूठ पर यमुना जल महासंघर्ष समिति कङा विरोध व्यक्त करती है । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कार्यालय पर एम ओ यू के बाद राजस्थान व हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रेस कांफ्रेंस में सिर्फ पेयजल के लिए हुए एम ओ यू की घोषणा करते हैं । राजस्थान सरकार के जन संपर्क प्रकोष्ठ की तरफ से मुख्यमंत्री की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सिर्फ पेयजल की घोषणा है । यमुना जल महासंघर्ष समिति बनी हुई डी पी आर को मंजूरी देने की बजाय चार माह के बाद डी पी आर बनाने की सरकारी घोषणा करने को चुनावी जुमला करार देती है दोनों राज्यों के बीच हुए एम ओ यू के बाद लुहारू से पिलानी,खाटुश्यामजी व सालासर रेल लाइन के चार माह के बाद सर्वे की घोषणा भी डी पी आर बनाने के समय के साथ मेल खाती है जो सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए फर्जी घोषणा के अलावा ओर कुछ भी नहीं है । यमुना जल महासंघर्ष समिति राज्य सरकार से मांग करती है कि पेयजल के लिए तो कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना है जबकि सिंचाई के लिए हरियाणा सरकार से पुनः वार्ता कर सिंचाई के पुरानी डी पी आर पर सहमति करवायें ।