भालेरी स्थित एस. के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास से आज बुधवार को मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वां ने इस दौरान होनहार बच्चों को पारितोषिक वितरित किए। उन्होंने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे पढाई के साथ-साथ खेलकूद और सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियों पर भी ध्यान दें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि हर बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में अद्भुत प्रतिभा वाला होता है। उसकी दूसरे बच्चों से तुलना न करें, उसके स्वयं के भीतर की प्रतिभा को पहचानें और आगे बढने के अवसर दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों मेंं युवा पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कार विकसित किए जाने जरूरी हैं। उन्होंने चूरू जिलेे में पिछले पांच साल में हुए रेल्वे, हाईवे और स्पोट्र्स के क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में लोगों को देश भक्ति का संदेश दिया दिया गया। संस्था सचिव एल.एन. इंदोरिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्था के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगिण विकास करना है। संचालन अंकिता कोकचा व रवि दाधीच ने किया।