पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने किया फुली ऑटोमेटिक जांच मशीन का उद्घाटन
उदयपुरवाटी, कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र तथा फुली ऑटोमेटिक जांच मशीन का भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि लगभग हर एक घंटे में 200 मरीजों को एक साथ जांच उपलब्ध हो जाएगी। इस मशीन के द्वारा लगभग 30 प्रकार की जांच होगी। जिससे मरीज को जांच के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर अस्पताल में आने वाले मरीजों को इस मेडिकल से दवाई खरीदने पर 50% से 90% बाहर की दवाइयों पर बीमार मरीज को छूट मिलेगी। पूर्व विधायक ने कहा कि यह यशस्वी प्रधानमंत्री की भारतीय जन औषधि केंद्र पर ही इतनी सस्ती व छूट पर मिलेगी। जिससे मरीज को आर्थिक व दवाइयां के अभाव में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस भव्य शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता, विधानसभा संयोजक राकेश जाखड़ रहे। बुंटीराम रैप्सवाल, बाबूलाल मंगावा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चौधरी ने किया।
ये रहे मौजूद:-
विद्युत विभाग सहायक अभियंता मनफूल वर्मा, जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया, सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष महेश कुमार सैनी, पंचायत समिति सदस्य बसंत चौधरी, डॉ. अरुण शर्मा, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, बागोरा पूर्व सरपंच रोहिताश गुर्जर, पार्षद राजेंद्र ढ़ेनवाल, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद तेजस छिपा, पार्षद घनश्याम स्वामी, पार्षद सीताराम जांगिड़, पार्षद संदीप सोनी, पूर्व पार्षद भोमाराम सैनी, राजेंद्र जाखड़ केसरदेव सैनी, किसान नेता धनाराम सैनी, नर्सिंग अधीक्षक सत्यनारायण सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, आनंद सैनी, अरविंद बुगालिया अरविंद स्वामी, विकास कुमार सैनी, रामाकांत दाधीच, श्री कृष्णा म्यूजिक से मुकेश खटाना, राहुल ओला, जगदीश सैनी, गणपति मैरिज गार्डन से सांवरमल सैनी, दिलीप सिंह, दीपक कुमार, मुरारीलाल, ओम प्रकाश सैनी, सुमन, रेखा, ग्यारसी, सुभिता सहित चिकित्सा विभाग से समस्त मेडिकल स्टाफ एवं पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।