Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में सैनी समाज ने भी ठोकी ताल

“बगावत के लिए नहीं जीतने के लिए लड़ेंगे चुनाव”

झुंझुनू, झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी आज बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की मूल वोट बैंक मानी जाने वाली सैनी जाति ने भी उपचुनाव में ताल ठोकने का मन बना लिया है। झुंझुनू के सैनी मंदिर में आज समाज की बैठक आहूत की गई जिसमें घंटो तक चले आपसी मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया कि सैनी समाज भी अब झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में उतरेगा। डॉक्टर कमलचंद सैनी में जानकारी देते हुए कहा कि सैनी समाज हमेशा से भाजपा के लिए समर्पित रहा है लेकिन लंबे समय से अनदेखी की जाती रही है। हमारा यह चुनाव बगावत करने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए है और अन्य ओबीसी समाज के साथ अन्य जातियों को लेकर हम जीतने के लिए चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी बगावत करने वालों को ही तवज्जो देती आ रही है। ऐसे बगावती लोगों के साथ हम काम नहीं कर सकते। डॉ सैनी ने कहा कि सैनी समाज ने मुझे चुनाव में उतरने के लिए नामित किया है लेकिन यदि कोई दूसरा समाज का बंधु भी चुनाव लड़ना चाहेगा तो हम उसका साथ देंगे। वही इंद्राज सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने ग्रास रूट से भारतीय जनता पार्टी को खड़ा किया है लेकिन इसके बावजूद भी अनदेखी की जाती रही है। हमने भारतीय जनता पार्टी को सींचा है लेकिन जब फल लेने का वक्त आया तो हमें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अपना हक़ मांगने से नहीं मिलता वहां पर छीनना भी जरूरी हो जाता है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के अलावा राजेंद्र गुढ़ा, बबलू चौधरी भी चुनाव में उतरने का मन बना चुके हैं। वही अल्पसंख्यक समाज भी अपने मजबूत नेता को चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर रहा है और अब सैनी समाज का कैंडिडेट सामने आने के बाद चुनावी मुकाबला बहुकोणीय हो जाएगा। कल बबलू चौधरी की रैली में भी पार्टी को फीडबैक को लेकर सवाल उठाए गए थे वहीं ऐसी स्थिति आज कुछ यहां भी देखने को मिली। निश्चित रूप से इसका खामियांजा भाजपा को चुनावी परिणाम में चुकाना पड़ेगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button