झुंझुनूताजा खबर

जिले में अब तक 33318 स्मार्ट फोन का हुआ वितरण

झुंझुनू, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि जिले में 5 सितम्बर तक कुल 33,318 फोन वितरित किए जा चुके हैं जिसमें आर आर मोरारका, राजकीय महाविद्यालय झुंझुनूं में 3094 जे. पी. जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में 3139, जे के मोदी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में 2986 गोयनका स्कुल, रामलीला मैदान तालाब के पास पिलानी में 3039 श्री डालमिया शिक्षा समिति, डालमिया बॉयज स्कुल पुराना भवन, चिड़ावा में 3351 किसान सेवा केन्द्र, पंचायत समिति परिसिर, सूरजगढ़ में 3336 डॉ अम्बेडकर भवन, झुंझुनूं रोड़ मण्डावा में 2516 अम्बेडकर भवन अलसीसर में 783 धर्मशाला, राजकीय सामुदायिक स्वास्थय भवन बुहाना में 2688 श्री राधेश्याम आर मोरारका राज महाविद्यालय नवलगढ़ में 3606 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र (मिनी सचिवालय एवं ग्राम पंचायत) सिघाना में 2725 चिरंजीवी परिवार के लाभार्थिंयों को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया जा चुका है। शिविरों में वृद्ध महिलाओं, विकलांग व गंभीर बीमारी से ग्रसीत लाभार्थियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें कोई असुविधा ना हो इसलिए उन्हें बहुत ही अल्प समय में उनकी गाड़ी अथवा व्हील चेयर पर ही फोन वितरण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button