आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के लिए कंट्रोल रूम नम्बर 01567-222038 पर सीधे कर सकते हैं सम्पर्क
चूरू, जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा में जिले में आपातकालीन एम्बुलेंस की सुचारू सेवाएं आमजन को मिल रही हैं। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये हैं। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में एम्बुलेंस वाहन सेवा में वाहनों की सेवा सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं तथा आपातकालीन सेवा का लाभ मिल रहा है जिसमें 108 सेवा के 8 वाहन तथा 104 एम्बुलेंस वाहन सेवा के तौर पर 11 वाहन सुचारू सेवाएं दे रहे हैं।जिला मुख्यालय पर विभागीय वाहन चालकों को एम्बुलेंस के लिए पाबंद किया गया है, वहीं समस्त खण्ड स्तर पर भी एमएमवी वाहन चालकों व अन्य को नियुक्त कर एम्बुलेंस संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में टोल प्लाजा पर सेवाएं दे रहे एम्बुलेंस सेवा को भी इसमें शामिल किया गया है। आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की सभी व्यवस्थाएं त्वरित रूप से उपलब्ध है। आमजन सीधे जिला स्तर के कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01567-222038 पर सम्पर्क कर आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के लिए सम्पर्क कर सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। जिले में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन के लिए लगातार मानिटरिंग की जा रही है। जिले में सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल व सीएचसी के अधीन आने वाले क्षेत्रों में आपातकालीन सेवा तत्काल उपलब्ध करवाई जा रही है।