ताजा खबरसीकर

सीकर में “निवेश उत्सव” और “राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0” का आयोजन कल

सीकर, राजस्थान दिवस समारोह 2025 के अवसर पर “निवेश उत्सव” और “राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0” का जिला स्तरीय आयोजन 31 मार्च 2025, सोमवार को सुबह 11:15 बजे जिला परिषद सभागार, कलेक्ट्रेट, सीकर में होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र और रीको, सीकर के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि यह आयोजन राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में निवेशकों के साथ वार्ता भी होगी, ताकि निवेश की संभावनाओं को और मजबूत किया जा सके।

Related Articles

Back to top button