पर्यावरण मुहिम से जुड़ने का किया आव्हान
सीकर, ज्ञानसरोवर शिक्षण संस्थान पिपराली रोड सीकर में सामाजिक कार्य में अग्रणीय संस्था के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को बीकानेर से रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर मेवा सिंह पहुंचे। उन्होंने वहा पर पीले चावल देकर सभी को पर्यावरण मुहिम से जुड़ने का आव्हान किया । मेवा सिंह ने बताया की वे ऑफिसर व भामाशाह के साथ मिलकर सीकर बाईपास, फतेहपुर बाईपास, मंडावा बाईपास, झुंझनू बाईपास पर करीब 50 हजार पौधे लगायेंगे। इसके लिए क्षेत्र की सभी सामाजिक संस्थाए आगे आए जिससे अधिकाधिक पौधे लगाए जा सके।
स्कूल की प्रिंसिपल मेघा शर्मा, झाबरमल सैनी, भारत सेठी, साधना सेठी द्वारा आए हुए सभी सदस्यों का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। संस्था एडमिन ने बताया की हमारी संस्था का उद्देश्य फिजूलखर्ची को रोक कर अच्छे कार्य में खर्च करना है राजस्थान की आबादी 7 करोड़ से ज्यादा है और एक व्यक्ति जिसके पास अपनी 20 फीट जगह है, अगर वह आज सिर्फ एक पेड़ लगाता है, तो सीधे 7 करोड़ पेड़ लगेंगे और अगली गर्मियों में तापमान 30 डिग्री से भी कम होगा और अधिक बारिश होगी । बाजार जाओ और 20 रुपये का पौधा ले आओ और उसे लगाओ। स्कूल के डायरेक्टर मुकेश सैनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और आश्वासन दिया की वो पेड़ लगाने की इस मुहिम को शुरू करेंगे और इसमें अधिक से अधिक सहयोग का प्रयास किया जायेगा इस दौरान मेवा सिंह के साथ सहायक अभियंता हिमांशु महला, अधीशाषी अभियंता राहुल भार्गव, सहायक अभियंता उमेश उपाध्याय ने भी सहभागिता निभाई।