दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत
सीकर, नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के शहरी पथ विक्रेता योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत जिन लाभार्थियों ने 10 हजार रूपये का ऋण प्राप्त कर लिया है, उन लाभार्थियों को भारत सरकार की अन्य 8 महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोडा जा रहा है एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत नये पथ विक्रेताओं को बैंक से प्रथम ऋण 10 हजार रूपये, द्वितीय ऋण 20 हजार रूपये एवं तृतीय ऋण 50 हजार रूपये दिया जा रहा है, जिसमे रेहडी, ठेले, थडी, फेरीवाले एवं असंगठित क्षेत्र (जैसे रंग पेंट करने वाले, सफाई कर्मी, सिलाई, मजदूरी करने वाले) के सभी व्यक्ति आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपने आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाईल ओटीपी के साथ लेकर 4 व 5 जुलाई को नानी गेट, 11 व 12 जुलाई को कृषि उपज मण्डी के बाहर, 18 व 19 जुलाई को नगर परिषद सीकर, 25 व 26 जुलाई 2024 को दंग की नशीयां, फतेहपुरी गेट पर उपस्थित होकर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है।