ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर,फतेहपुर शेखावाटी एवं लक्ष्मणगढ़ में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास

सीकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझडिया ने बताया कि राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास सीकर, फतेहपुर शेखावाटी एवं लक्ष्मणगढ़ में प्रवेश के लिये अल्पसंख्यक विद्यार्थियों (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, इसाई, पारसी, बौद्ध) के कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं,पाठ्यक्रमों (विद्यालय ,महाविद्यालय, शिक्षण संस्थाएं, व्यावसायिक संस्थाएं आदि) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों से 15 जुलाई 2024 तक आवेदन आंमत्रित किये जाते है। इन छात्रावासों में रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था करवाई जायेगी। छात्रावासों में निर्धारित 50 सीटों के लिये चयन वरीयता के आधार पर होगा। अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवश्यक अहर्ताओं, दस्तावेजों का विवरण आवेदन प्रपत्र में अंकित है। इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन प्रपत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट https://minority.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में ही अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 तक डाक द्वारा अथवा व्यक्तिशः जमा कराये जा सकते है, अथवा संबंधित ई-मेल आई.डी. sikar.mino@rajasthan.gov.in पर भी समस्त दस्तावेज सहित प्रेषित किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला अल्पसंख्यक कार्यालय सीकर में 01572-294178, 9414467624 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज :-गत वर्ष की अंकतालिका,टी.सी., प्रवेश शुल्क की रसीद, विद्यार्थी का स्कूल, कॉलेज का परिचय पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण-पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, छात्र से छात्रावास में मिलने वाले केवल पिता,माता एवं रियल एक भाई,बहिन का ग्रुप फोटो मय आई.डी.प्रुफ होना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button