Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – डेढ़ लाख लीटर की पानी की टंकी धमाके के साथ हुई धड़ाम

घटना के बाद अधिकारियों में मचा हड़कंप

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ के कस्बा पड़िहारा में सोमवार की अलसुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज आवाज के साथ पानी की टंकी गिर गई। डेढ़ लाख लीटर पानी से भरी टंकी गिरने के साथ ही एक दफा बाढ़ जैसे हालात हो गए। आनन-फानन में अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर रतनगढ़ से अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ तहसील के कस्बा पड़िहारा के जेईएन कार्यालय में 30 वर्ष पुराना उच्च जलाशय है, जिसमें कस्बे के करीब आठ वार्डों के 350 उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति की जाती है। सोमवार की अलसुबह चार बजे के करीब डेढ़ लाख लीटर पानी से भरी टंकी अचानक तेज आवाज के साथ नीचे गिर गई। घटना से आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए तथा आनन-फानन में मौके पर पहुंचे, तो पानी का बहाव आम रास्ते पर आते देखा। मौके पर उपस्थित कर्मचारी ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया, जिस पर सहायक अभियंता पूजा शर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा लोगों की भीड़ लग गई। एईएन पूजा ने बताया कि उक्त जलाशय करीब 30 साल पहले बना था, जो वर्तमान में जर्जर हो चुका था। इसे गिराकर उक्त स्थान पर नई टंकी बनाने के प्रस्ताव भी उच्चाधिकारियों को भेजे गए थे। लेकिन उससे पहले ही उक्त हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button