चुरूताजा खबर

सुकन्या स्मृद्धि योजना के अंतर्गत 30 खाते खोले

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के रैगर समाज भवन में भारतीय मानक ब्यूरों के सेवानिवृत निदेशक ठाकुरदेवास गाडगिल के आर्थिक सौजन्य से मंगलवार को सुकन्या स्मृद्धि योजना के अंतर्गत 30 खाते खोले गए। भामाशाह द्वारा शिविर में खोले गए सभी सुकन्या खातों में अपनी तरफ से 1100 रुपए का प्रारंभिक अंशदान जमा करवाया गया। डाकघर चूरू के अधीक्षक अमितकुमार जैन के निर्देशानुसार प्रधान डाकपाल रतनगढ़ ओमप्रकाश मीणा की देखरेख में स्मृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष तक की बच्चियों के खाते खोले गए एवं पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड भी बनाए गए। शिविर के प्रारंभ में डाकघर निरीक्षक केशवकुमार सांखला ने अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात इस खाते में जमा धन राशि का उपयोग बालिका की शिक्षा एवं शादी के लिए उपयोग किया जा सकेगा। इस मौके पर डाकघर के विकास पारीक, सांवरमल, ओमप्रकाश, छितरमल, राजकुमार, शिवकुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button