झुंझुनूताजा खबर

कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कालेज बगड़ में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया

बगड, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कॉलेज, बगड़ में विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CEO विकास खटोड़, विशिष्ट अतिथि SMTI अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, BITOT प्राचार्य कुम्भाराम थे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान प्राचार्य डॉ. विवेक कौशिक ने की। इस अवसर पर संस्थान में अध्ययनरत छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न बैनर्स, पौस्टर्स, रंगोली का प्रदर्शन कर भविष्य में फार्मेसी में अपार सम्भावनाओं एंव स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि विकास खटोड ने बताया कि फार्मासिस्ट दिवस दुनिया भर के फार्मासिस्टों को समर्पित है, हमारी अच्छी सेहत के पीछे फार्मासिस्ट का विशेष योगदान है। वर्तमान युग में स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे निरन्तर विकास में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. विवेक कौशिक ने इस दिवस की महत्ता को बताते हुए फार्मासिस्ट की समाज में भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट का कर्तव्य मात्र औषिधियों बनाने तक ही सीमित नहीं है अपितु रोगी के सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने तक है। फार्मासिस्ट रोगी को ओषधियो के अतिरिक्त मनोवैज्ञानिक सम्बल भी देता है। प्रशिक्षणार्थियों को समाज के प्रति फार्मासिस्ट के कर्तव्य के बारे में अवगत करवाया। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों के मनोबल को प्रोत्साहित करते हुए फार्मसी के उत्थान में योगदान देने के लिये प्रेरित किया। फार्मासिस्टों ने इस अवसर पर अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अतिथियों, सभी स्टाफ सदस्यो एवं छात्रों ने अपने विचार प्रकट करते हुए इस दिवस की शुभ कामनायें प्रदान की, छात्रों को दक्षता बढ़ाने के लिये अपने कौशल में सुधार के लिये प्रोत्साहित किया, फार्मेसी में तीव्रगति से हो रहे अनुसंधान की सराहना करते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान फार्मासिस्ट के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला एंव समाज में जागरूकता लाने के लिए फार्मासिस्टों को प्रेरित किया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2024 पर स्वास्थ्य जागरूकता हेतु International Pharmaceutical Federation द्वारा निर्धारित विषय “वैश्वविक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने वाले फार्मासिस्ट” पर नाट्य, भाषण प्रतिस्पर्धा, Pictionary game एंव सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी।

Related Articles

Back to top button