ताजा खबरनीमकाथाना

रसद विभाग की टीम ने जब्त किए 6 फर्माे से 8 सिलेण्डर

नीमकाथाना, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलाए जा रहे अभियान के तहत घरेलू सिलेण्डर के व्यावसायिक दुरूपयोग की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर शरद मेहरा द्वारा गठित टीम द्वारा श्रीमाधोपुर में स्थित विभिन्न होटलों, फर्माे पर औचक कार्यवाही की गई। प्रवर्तन निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि श्रीमाधोपुर में गुर्जर की थड़ी वी सरस दूध डेरी से दो-दो घरेलू सिलेंडर तथा मिठाई जंक्शन, लक्ष्मी फीणी भंडार, जी एल टी स्टाल, शाकंभरी फीणी भंडार से एक-एक घरेलू सिलेंडर सहित कुल 6 फर्माे से 8 घरेलू सिलेण्डर जब्त किए है। उन्होंने बताया कि सिलेण्डरों को फास्ट फूड, मिठाई व नाश्ता एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाने के लिए अनाधिकृत एवं असुरक्षित तरीके से प्रयोग में लिया जाना पाये जाने पर द्रवित पेट्रोलियम गैस आपूर्ति संबंधी उपबन्धों का स्पष्ट उल्लघंन किए जाने पर सिलेण्डर जब्त किए गए है। रसद विभाग की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button