Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – खानपुर के सजना देवी हत्याकांड में झुंझुनू पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव व सहयोगी रिश्तेदार नौरंग यादव को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर में सज्जना देवी हत्या कांड के मामले में पुलिस को मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि ग्राम खानपुर में सज्जना देवी की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य 20 हजार रूपये के ईनामी एचएस उमेश यादव ऊर्फ बच्चिया सहित 10 हजार रूपये का ईनामी सर्किल व थाना स्तर का टॉप-10 अपराधी नौरंग यादव को गिरफ्तार किया गया है। एस पी ने बताया कि मुख्य आरोपी के पूर्व से हत्या, चोरी, हत्या का प्रयास, धोखाधडी कर फर्जी कागजात तैयार करने व मारपीट के करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वही आरोपी नौंरगलाल के पूर्व से 4 प्रकरण दर्ज हैं। इस. प्रकरण में चार मुलजीमानों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है । वही प्रकरण में सभी आरोपीगणो की गिरफ्तारी अब हो चुकी है। 26.09.2024 को थानाधिकारी सिंघााना मय जाप्ता के मुख्य आरोपी उमेश यादव व नौरंगलाल की तलाश गुढा, उदयपुरवाटी, खण्डेला, श्री माधोपुर, रीगस, गोविन्दगढ, चौंमू, हरमाड़ा करता हुआ मुखबीर सूचना अनुसार निवारू रोड़ जयपुर पहुंच कर नांगल पुलिया के आस पास होटल व ढाबो पर तलाश कर नांगल पुलिय के पास से उक्त 20 हजार रूपये का ईनामी एचएस उमेश यादव व 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी नौरंग लाल को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा वही आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button