उदयपुरवाटी, कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ओम आई केयर के नेत्र सहायक ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि बहिन स्वर्गीय अनिता सैनी की तृतीय पुण्यतिथि पर गिरावड़ी गौशाला महंत पूर्णानंद महाराज, चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। जयपुर की ब्लड बैंक यूनिट के रजनीश यादव की टीम ने 163 यूनिट ब्लड संग्रहित किया। चिकित्सा शिविर में 125 आंखों के मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। जिसमें 40 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर में मंढ़ा खाटु के मोहनलाल सैनी ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। ओम आई केयर के नेत्र सहायक ओम प्रकाश सैनी ने अपनी बहन की यादगार में अस्पताल प्रशासन को स्मार्ट एलईडी एवं दो किलो वाट का यूपीएस भेंट किया है। इस दौरान सहायक लेखा अधिकारी विजयपाल गोठवाल, नवीन शर्मा, डॉ. संदीप गुप्ता, नर्सिंग अधीक्षक सत्यनारायणसैनी, एनआरएचएम लेखा सहायक देवेंद्र सिंह शेखावत, कांस्टेबल बुधराम सैनी, ढ़ेवा की ढाणी सरपंच महेंद्र सैनी, किसान नेता धन्नाराम सैनी, जैतपुरा उप सरपंच पवन सैनी, बागोरा पूर्व सरपंच रोहिताश गुर्जर, शिवा खटाना, राकेश औलखा, सुभाष सैनी, आशा सैनी, शुभकरण, महेश कुमार सैनी, महेंद्र सैनी, अशोक, विक्रम सिंह, सुरेश सैनी, ख्यालीराम गुर्जर, कैलाश बबेरवाल, कैलाश सिंगोदिया, अरविंद स्वामी, आनंद सैनी, अरविंद बुगालिया, मनफुल सैनी, आनंद मीणा, रेखा, नीलम, अंजू मीणा, विनोद कुमारी, सुमन कुमारी, सुभिता कुमारी, भाग्यश्री बबेरवाल, मखनलाल बबेरवाल, भोपाल गुर्जर, रामनिवास सैनी, द्वारका प्रसाद सैनी, विजय कुमार सैनी, एडवोकेट शीशपाल सैनी, खाटु मंढ़ा से छीतरमल सैनी, सोहनलाल सैनी, सागरमल सैनी, रमेश कुमार, ज्ञानचंद, श्रीराम, नितेश मारवाल सहित चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।