श्री अन्नपूर्णा रसोई (ग्रामीण) जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित
सीकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव की अध्यक्षता में श्री अन्नपूर्णा रसोई (ग्रामीण) जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ—साथ ब्लॉक स्तरीय विकास अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से महत्तवपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई । सीईओ राजपाल यादव ने श्री अन्नपूर्णा रसोईयों में बिजली,पानी,इन्टरनेट,भवन किराया के बिल से संबंधित विकास अधिकारियों द्वारा प्रमाणित कर जिला स्तर पर भिजवाने के निर्देश—प्रदान किये। श्री अन्नपूर्णा रसोई में भोजन अनुदान के बिल संबंधित विकास अधिकारियों द्वारा प्रमाणित कर प्रतिमाह की 5 तारीख तक जिला परिषद में भिजवाने के लिए कहा गया, ताकि रसोई संचालको को समय पर भुगतान किया जा सके।
इस दौरान बैठक में जिले में कुल 55 संचालित रसोईयों में से 3 रसोई पिछले कई माह से बन्द पड़ी है, उनमें से 2 रसोईयों को राजिविका समूह द्वारा पुन: संचालन करने के लिए सहमति प्रदान की तथा एक रसोई का स्थान परिवर्तन करने के लिए विभाग को लिखा जाने पर चर्चा की गई। बैठक में संचालित 4 श्री अन्नपूर्णा रसोईयों में अनियमितता पायें जाने पर पलसाना ऑपरेटर को हटाकर अन्य ऑपरेटर को लगाया गया तथ्रर भविष्य में किसी भी रसोई में अनियमितता पाई जाने पर संबंधित राजिविका समूह का अनुबंध समाप्त करने का निर्णय किया गया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजीविका डीपीएम अर्चना मौर्य, अधीशाषी अभियन्ता नरेगा रमजान अली, विनोद दाधीच, विकास अधिकारियों सहित बैठक से जुड़े समिति के संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।