ताजा खबरसीकर

दानदाताओं, भामाशाहों एवं निजी क्षेत्र में शिक्षा निवेश के होगे एम.ओ.यू.

राइजिंग राजस्थान- शिक्षा में बढ़ता राजस्थान

सीकर, एडीपीसी समग्र शिक्षा राकेश कुमार लाटा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के मार्गदर्शन में जिला एवं राज्य स्तर पर शिक्षा इन्वेस्ट समिट होने जा रही है। राज्य प्रोजेक्ट निदेशक अविचल चतुर्वेदी एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी ने मंगलवार को आयोजित विडियों कॉफ्रेस में एडीपीसी एवं सीडीईओ को निर्देश दिये है कि सीबीईओं एवं पीईईओं के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में दानदाताओं, भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों को प्रेरित कर विद्यालयों में कमरों एवं अन्य संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए 50-50 लाख रूपये के कार्य करवाने के लिये प्रेरित करें।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सीकर मे भामाशाहो एव दानदाताओं से आह्वान किया है कि वे विद्यालयों के विकास में उदारमन से आर्थिक सहयोग प्रदान कर सीकर जिले को राजस्थान मैं अग्रणी बनायें। पीईईओं, प्रिसींपल को विशेष रूप से ग्राम पंचायत में संपर्क अभियान कर इस कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिये गयें है।

एडीपीसी समग्र शिक्षा राकेश कुमार लाटा ने बताया कि गाम पंचायत, ब्लॉक एंव जिला मुख्यालय पर निजी क्षेत्र में भी संस्था में कॉरपोरेट एवं अन्य संस्थाओं, शिक्षा प्रोजेक्ट ला रहे है वे समग्र शिक्षा कार्यालय में अवगत करावें। समस्त सीबीईओं को प्रत्येक ग्राम पंचायतों से भामाशाहो के साथ विकास कार्यों के एमओयू की सूची शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये गये है।

Related Articles

Back to top button