मुख्य बाजार में तीन माह बाद फिर हुई बड़ी चोरी की वारदात
रतनगढ़ के बाजार में तीन माह बाद फिर बड़ी चोरी की वारदात होने के बाद सनसनी फैल गई। घटना को लेकर एसपी जय यादव से लेकर स्थानीय पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली तथा चोरी के खुलासे में जुट गए। घटना घंटाघर से गढ़ चौराहे के बीच उत्तरी बाजार में स्थित आरबी संस ज्वैलर्स की है, जहां पर दुकान में घुसकर चार चोरों ने दो करोड़ 53 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण तथा 17 लाख रुपए की नकदी की चोरी कर ली। पूर्वी बाजार की तरफ से आई कार में सवार चोरों ने पीछे से छत के रास्ते से दुकान में प्रवेश किया तथा कार को वहीं पर छोड़ दिया। चोरों ने टेरिस का दरवाजा तोड़ा और उसके बाद 20 सीढ़ियां नीचे उतरकर चैनल गेट तोड़ते हुए गैलेरी में पहुंचे, जहां गैलेरी के शट्टर को तोड़कर दुकान में घुस गए, जबकि बाजार में खुलने वाला मुख्य शट्टर बंद था। अंदर ही अंदर चार चोरों ने दुकान में रखी दो तिजोरियों को तोड़कर तथा काउंटर व रैंकों में रखे गए सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व चांदी के बर्तनों की चोरी कर ली। दुकान में रखी एक तिजोरी चोर नहीं तोड़ पाए। रात्रि 3.42 मिनट पर चार चोर दुकान में घुसे तथा दुकान में ग्राहकों के बैठने के लिए बनाई गई सीट के कवर में सामान भरकर ले गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तथा उनके रास्ते में आने वाले अन्य सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड हुई है। उत्तरी बाजार में उक्त दुकान पर छगनलाल भूण अपना व्यापार करते हैं। रात्रि को दुकान बंद करके घर चले गए। जब रविवार की सुबह लगभग आठ बजे उनका बेटा दिलीप दुकान खोलने आया, तब चोरी की घटना का पता चला। जैसे ही घटना का पता चला, तो लोगों की भीड़ दुकान के सामने लग गई तथा पुलिस को सूचना दी, जिस पर डीवाईएसपी अनिलकुमार व सीआई दिलीपसिंह मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी कैमरों से लेकर पीछे में स्थित दुकान लगे कैमरों को भी खंगाला, जिसमें ग्रे कलर सेवन सीटर संदिग्ध कार दिखाई दे रही है। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई फुटेज में उक्त कार रात्रि 1.10 बजे दुकान के पीछे खाली पड़े नोहरे के गेट के आगे दिखाई दी तथा यही कार जिस रास्ते से आई, उसी रास्ते से 4.42 मिनट पर जाते हुए दिखाई दे रही है। दुकान के सीसीटीवी कैमरों में चोर 3.42 मिनट पर प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लगभग 50 मिनट तक चोर दुकान के अंदर रहे तथा करोड़ों रुपए के सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकान के मालिक छगनलाल ने पुलिस में चोरी होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है, जिसमें 17 लाख रुपए नकद, 950 ग्राम सोने के जेवर तथा 200 किलो चांदी के बर्तन व ज्वेलरी की चोरी का उल्लेख किया है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि घटना में लिप्त चोरों की तलाश के लिए थाना स्तर पर चार टीमें गठित की गई है तथा एक डीएसटी टीम भी इस चोरों की तलाश में जुटी हुई है और नाकाबंदी करवा दी गई है। घटना के बाद एफएसएल टीम ने घटना स्थल से फींगर प्रिंट लिए हैं। प्रकरण के खुलासे को लेकर एंटी गैंगेस्टर टास्क फोर्स एवं साईबर क्राईम की टीम भी जुटी हुई है। घटना के बाद रविवार देर शाम एसपी जय यादव, सुजानगढ़ के एडिशनल एसपी सतपाल, आईपीएस निश्चलराज भी मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया।
शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट