नांगल कमलदास महाराज की 14वीं पूण्यतिथि पर होगा आयोजन
उदयपुरवाटी, कस्बे की सीकर रोड़ नांगल नदी पर स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर में कमलदास महाराज की 14वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में मंगलवार की रात्रि में विशाल जागरण, संतसमागम एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। मंदिर के महंत रामनारायणदास त्यागी महाराज ने बताया कि गरीबदास त्यागी महाराज के सानिध्य में विशाल भजन संध्या व संतसमागम में दाऊ धाम के बलदेवाचार्य महाराज, दौसा से शंकरदास महाराज, हाथौज धाम के मंहत बालमकुंद आचार्य महाराज विधायक हवामहल, रामपुरा टीला धाम हरिदास महाराज, फतेहपुर बुधगिरी मढ़ी से दिनेशगिरी महाराज, माधवदास महाराज नृसिंगपुरी, मुकुंदगढ़ अघोरी बाबा शैलेन्द्र नाथ महाराज, खासोली धाम नवरत्नगिरी महाराज, शिवमठ धाम से महावीरजति महाराज गाड़ोदा, सीकर पालवास से चन्द्रमादास महाराज, अवधेशाचार्य महाराज लोहार्गल, अन्नपूर्णा आश्रम से अमरदास महाराज रघुनाथगढ़, अश्वनीआचार्य महाराज लोहार्गल, गोविंददास महाराज इन्द्रपुरा, लक्ष्मणगढ़ शिवराजजति महाराज भोजसर धाम, श्याम शरण मनीष महाराज सहित क्षेत्र के संत शिरकत करेगें।