रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज रतनगढ़ के सर्व सनातन समाज के गणमान्य नागरिकों ने सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर बुधगिरी मढ़ी फतेहपुर के संत दिनेश गिरी महाराज के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम तहसीलदार रतनगढ़ को ज्ञापन सौंपा साथ में संत परमेश्वर गिरी भी उपस्थित रहे। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिन्दुओं सहित सभी अल्प संख्यक समुदायों पर हो रहे हमले, लूट, हत्या, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व जबरन धर्म परिवर्तन आदि की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भारत सरकार से हस्तक्षेप कर रक्षा करने की गुहार लगाई गई है तथा इस्कॉन के स्वामी चिन्मय कृष्ण दास की बांग्लादेश सरकार द्वारा की गई गिरफ्तारी से मुक्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में संवैधानिक अधिकार के साथ हिन्दुओं की आवाज उठाने वाले स्वामी चिन्मय कृष्ण को कारावास से मुक्त करवाने के लिए भारत को हिन्दुओं के पक्ष में अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने तथा आवश्यकता होने पर रक्षा के लिए सेना भेजने की गुहार लगाई गई है। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए दिनेश गिरी महाराज ने भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार के असंवैधानिक कार्यों के प्रति जनता के आक्रोश और पीड़ा को समझते हुए त्वरित राहत और सुरक्षा प्रदान करने की बात कही। देर रात्रि तहसीलदार आवास पर ज्ञापन सौंपते हुए छीतरमल गाड़गिल, ओम प्रकाश गाड़गिल, मुरारी लाल पारीक, राजकुमार महर्षि, रामलाल स्वामी, ओम प्रकाश पुजारी, सुखराम जांगिड़ , बद्रीनारायण बंसिया, अजय गार्गी सारस्वत, बजरंग गुर्जर, गौतम महर्षि, वासुदेव चाकलान, सुरेश घारू, मनीष चीनिया, हेमंत पंवार, यशोदा शर्मा, निशु निखिल इंदौरिया,रमेश मोयल, बजरंगलाल प्रजापत, सांवरमल सोनी, हरिराम कड़ेल, करणीसिंह राजियासर, हनुमान सिंह, दिनेश लाहोटी, सत्यनारायण हर्षवाल, रामदेव चंदनिया, रामलाल स्वामी, सुनील कम्मा, विक्की भार्गव, धनराज इंदौरिया, रामरतन कंदोई, सुरेश मुरारका, कृष्ण कुमार रामावत, कैलाश आत्रेय, राम मनोहर स्वामी, सत्यनारायण टेलर आदि सैंकड़ों की संख्या में नगर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं और विभिन्न समाजों के अध्यक्ष , प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।