झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कल गुरुवार को आठवां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया जाएगा। स्कूल प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर अर्जुन दास महाराज के संत सानिध्य में एवं जिला कलेक्टर झुंझुनू रामावतार मीणा के मुख्य आतिथ्य में तथा बगड़ नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, महेंद्र जाखड़ सीबीईओ झुंझुनू, सीओ स्काउट गाइड महेश कालावत, गजेंद्र जालेंद्रा वाइस चेयरमैन नगर पालिका खेतड़ी की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। शाम 5:00 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।