झुंझुनूताजा खबर

प्रयागराज महाकुम्भ को पर्यावरण युक्त और पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए इस्लामपुर के मेघवाल समाज ने सामग्री भेजने का लिया संकल्प

झुंझुनू, आगामी 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे प्रयागराज महाकुंभ को पॉलिथीन व डिस्पोजल मुक्त बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। राजेन्द्र कुमार गोयन विभाग संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने बताया कि प्रयागराज महाकुम्भ को पर्यावरण युक्त और पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए एक थाली एवं एक थैला अभियान के तहत आज झुंझुनू जिले के इस्लामपुर ग्राम के मेघवाल समाज की और से 21 थाली और 21 थैले भेजने का संकल्प लिया । जिसकी राशि अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान को भेजी गई। जिसमे कन्हैया लाल गोयन, गजेन्द्र गर्वा, नेमी चन्द जानू, प्रमोद गर्वा, रवि कड़वासरा, देवेन्द्र गर्वा, प्रताप गर्वा,सोमवीर गोयन, संजय गोयन, नरेश गोयन, रोहिताश गर्वा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button