अपराधचुरूताजा खबर

अवैध हैरोइन (चिट्टा) के साथ साहवा निवासी 19 वर्षीय बलवंत कुमार नायक गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो के विरूध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 12 दिसम्बर 2024 को अल्का बिश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना साहवा मय पुलिस टीम के द्वारा मादक पदार्थ के विरूध कार्यवाही करते हुए साहवा से भाड़ंग रोड पर राजकीय महाविद्यालय साहवा के पास दौराने गश्त आरोपी बलवन्त कुमार नायक उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 1 साहवा तहसील तारानगर जिला चूरू के कब्जा से 04.77 ग्राम हैराइन (चिट्टा) जब्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार कर अभियोग दर्ज किया गया।एसपी जय यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सिंथेटिक / मेडिकेट नशा शहरो व ग्रामीण क्षेत्र मे तेजी से बढ रहा है अपने बच्चो के भविष्य को बचाने के लिए पुलिस का सहयोग करे। नशा बेचने वाले तथा नशा करने वालो की सूचना देने वाले का नाम गोपनीया रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button