ताजा खबरनीमकाथाना

जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने किया विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन

जिले की प्रभारी सचिव एवं आयुक्त राजस्थान फाउन्डेशन मनीषा अरोडा ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

रोजगार उत्सव में सरकारी नोकरी के नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे, चयनित कुल 244 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर शरद शरद मेहरा ने गुरुवार को राज्य सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने पर एसएनकेपी महाविद्यालय में आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान जिले की प्रभारी सचिव एवं आयुक्त राजस्थान फाउन्डेशन मनीषा अरोडा एवं जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन के सभी विभागों द्वारा लगाई गई कुल 12 स्टॉल्स का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ जिले के समस्त नागरिकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस दौरान आयुर्वेद विभाग की स्टॉल का अवलोकन करते हुए जिला कलक्टर शरद मेहरा ने प्रभारी सचिव को बताया की जिला प्रशासन नीमकाथाना ने आयुर्वेद विभाग के माध्यम से नवाचार करते हुए जिले के 30 हजार से अधिक बच्चों को क्वाथ पिलाया गया जो बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाने में एक कारगर उपाय साबित हुआ। इस दौरान प्रभारी सचिव अरोडा ने पंचकर्म, अग्निकर्म, न्यूरोथेरेपी, मर्मथेरेपी, कपिग थेरेपीं सहित आयुर्वेद विभाग की अन्य विशिष्ट कर्म की जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग की स्टॉल का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में अधिक से अधिक सोलर प्लेट्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिले के सभी सरकारी कार्यालयों पर सोलर प्लेट लगाना सुनिश्चित करे। उन्होने चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं जिले मे स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टॉल पर उन्होंने पौषाहार एवं सेनेटरीन नैपकीन के वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। पशुपालन विभाग की स्टॉल पर जिले में गौवंश के टीकाकरण संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कृषि एवं उद्यान विभाग की स्टॉल पर आंवला के प्रोडक्ट्स को चखकर एक जिला एक उपज योजना के तहत आंवला को अधिक से अधिक प्रमोट करने की बात कही।
प्रभारी सचिव ने पंचायती राज एवं राजिविका की स्टॉल पर पहुंचकर जिले के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की जानकारी लेेकर उत्पादों को ई-बाजार प्लेटफॉर्म पर ऑनलाईन की बात कही। उद्योग विभाग के स्टॉल पर एक जिला एक उत्पाद में फेलस्पार, वन विभाग की एक जिला एक प्रजाति में नीम, पर्यटन विभाग की एक जिला एक पर्यटन स्थल में मनसा माता, एक जिला एक खेल में कुश्ती को अधिक से अधिक प्रमोट करने की बात कही।

रोजगार उत्सव

सरकारी नोकरी के नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

गुरुवार को ही एसएनकेपी महाविद्यालय में रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय वर्चुवल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरकारी नोकरी में चयनित कुल 244 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये गये। स्कूली छात्राओं को 48 साईकिलों का वितरण किया गया साथ ही कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना में कॉलेज छात्राओं को 11 स्कुटियों का वितरण किया गया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। रोजगार उत्सव में इस दौरान जिले की प्रभारी सचिव एवं आयुक्त राजस्थान फाउन्डेशन मनीषा अरोडा एवं जिला कलक्टर शरद मेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शाख, उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, सीएमएचओ विनय गहलोत, प्राचार्य डा. सन्तोष कुमार सहायक जनसंपर्क अधिकारी राकेश कुमार ढाका, प्रो. सुनिल कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे।

12 से 15 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी
सहायक जनसंपर्क अधिकारी राकेश कुमार ढाका ने बताया कि जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी 12 से 15 दिसंबर 2024 तक एसएनकेपी महाविद्यालय नीमकाथाना में लगातार जारी रहेगी। इस दौरान आमजन विकास प्रदर्शनी में विजिट कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button