पुलिस थाना बुहाना की कार्रवाई
झुंझुनू, परिवादिया ने मुल्जिमानों द्वारा अपहरण कर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के संबंध में थाना बुहाना पर रिपोर्ट पेश की थी जिस पर अभियोग पंजीबद्ध अनुसंधान शुरू किया गया था। प्रकरण में दौराने अनुसंधान आरोपीगण की तलाश हेतु थाना बुहाना से दयाराम चौधरी थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर तलाश शुरू की गई गठित टीम द्वारा आरोपीगण की तलाश के भरसक प्रयास किये जाकर मुखबीर मामुर किये गये। 10.12.2024 को मुखबीर द्वारा प्राप्त आसुचना के आधार पर आरोपीगण दीपक व कृष्ण कुमार को दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान किया जाकर जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर मुल्जिमान को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया जाकर जेसी करवाया गया।