मांगें न मानने पर 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी
झुंझुनू, राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन ( एक्टू ) की तरफ से श्रम कल्याण अधिकारी के कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर जिला श्रम कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की गई कि निर्माण श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन अविलंब कर लेबर कार्ड जारी किये जावे। निर्माण श्रमिकों की संतान छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति स्वीकृत की जावे । दुर्घटना में मरे निर्माण श्रमिकों का अविलंब मुआवजा दिया जावे । श्रम कल्याण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ । राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन ने इस बात पर गहरा आक्रोश जाहिर किया कि आवेदन पत्रों को निरस्त कर या गलत नोट लगाकर वापिस भेज कर रिश्वत देने के लिए बाध्य किया जाता है । राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन ने ज्ञापन में चेतावनी दी कि पांच महिने से मजदूरों का पंजियन नहीं हो पा रहा है । अत्यधिक कार्य के बोझ व कर्मचारियों की कमी का बहाना बनाया जा रहा है । अगर 15 जनवरी से पहले मजदूरों का पंजियन नहीं होता है तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जावेगा । धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव एवं भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के राज्य समिति सदस्य कामरेड राजबीर कुलङिया, जिलाध्यक्ष कामरेड मनफूल सिंह, जिला सचिव कामरेड शीशराम गोठवाल, किसान महासभा जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, दिनेश कुमावत, कृष्णकुमार वर्मा, दलीप सिंह, धर्मेंद्र आदि ने संबोधित किया ।